Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 09:04

बेंगलूरु: पिछले कुछ समय से टास और पिच की स्थिति को ज्यादा तवज्जो देने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ कल से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले अपना रवैया बदलते हुए कहा कि खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन अहम साबित होगा।
भारत पाकिस्तान से दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। पहला टी20 मैच कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टास और घरेलू परिस्थितियों पर अधिक जोर देने वाले धोनी आज परिस्थितियों पर बात करने से बचते रहे और उन्होंने केवल प्रदर्शन को तवज्जो दी। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है। वे एक दूसरे के लिये कैसा मंच तैयार करते हैं।
कामचलाउ गेंदबाजों या बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा। दोनों टीमें एक जैसी हैं और जो बेहतर खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी। धोनी ने कहा कि हम मैच शुरू होने से पहले लक्ष्य तय नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रत्येक पांच या छह ओवर के बाद इस पर अपनी रणनीति बनाएंगे। हमारा पहला ध्यान अच्छी शुरुआत करने पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ बराबरी पर छूटी दो टी20 मैचों की श्रृंखला के बारे में धोनी ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि टी20 थोड़ा भिन्न है। आपको थोड़ा अलग तरह की चीजें करनी होती है। यह लंबी अवधि के प्रारूप से भिन्न है। इसलिए मुझे लगता है कि कुछ मैच खेलने से हमें लय हासिल करने में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 09:04