Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 10:04
ज़ी न्यूज ब्यूरो पर्थ: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका लगा है। धोनी को स्लो ओवर रेट में जुर्माने के तौर पर चौथे टेस्ट यानी एडेलीड टेस्ट खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
धोनी को यह सजा स्लो ओवररेट के लिए दी गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 24 जनवरी से ऐडिलेड में खेला जाना है। माना जा रहा है कि धोनी की गैरमौजूदगी में इस मैच में कप्तानी की कमान वीरेंद्र सहवाग संभाल सकते हैं
टीम इंडिया के पर्थ टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कैप्टन कूल धोनी ने हार का ठीकरा खुद पर फोड़ा है। उन्होंने पर्थ टेस्ट और सीरीज गंवाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीम इंडिया अपने खराब प्रदर्शन की वजह से हारी है और उसका सबसे बड़ा दोषी मैं खुद को मानता हूं।
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में खराब रहा है जो हमारे लिए लगातार तीन हार की वजह रही और हम सीरीज भी हार गए। धोनी ने हार की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा कि लगातार सात मैचों में हारना बहुत बड़ी नाकामी है जिसका दोषी मैं खुद को मानता हू्।
First Published: Sunday, January 15, 2012, 15:35