Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 13:22
ब्
रिसबेन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक वनडे मैच का प्रतिबंध लगा क्योंकि उनकी टीम को आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के क्रिकेट मैच में एक साल में दूसरी बार ओवर गति के उल्लघंन का दोषी पाया गया।
जब ओवर गति के समय को देखा गया तो भारतीय टीम आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के अंत में निर्धारित समय के लक्ष्य से दो ओवर कम रह गई। आईसीसी मैच रैफरी के एमीरेट्स एलीट पैनल के एंडी प्राइक्रोफ्ट ने धोनी पर मैच फीस का 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जबकि प्रत्येक खिलाड़ी पर 20 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया।
धोनी को श्रीलंका के खिलाफ यहां मंगलवार को खेले जाने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच से प्रतिबंधित किया गया। यह भारत का इस साल दूसरा ओवर गति उल्लघंन है, इससे पहले उन्हें दो अप्रैल को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में धीमी ओवर गति के उल्लघंन का दोषी पाया गया था।
मैदानी अंपायर स्टीव डेविस और बिली बाडन ने यह आरोप लगाया। दोनों आईसीसी अंपायर के एमीरेट्स एलीट पैनल में शामिल हैं । तीसरे अंपायर ब्रुस ओक्जेनफोर्ड और चौथे अंपायर पाल रेफेल भी इससे सहमत थे ।
धोनी और भारतीय टीम भी इससे सहमत थे इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
धोनी ने भी स्वीकार किया कि उन्हें ओवर गति के संबंध में मैच के दौरान लगातर सूचित किया जा रहा था इसलिये उन्होंने सजा स्वीकार कर ली। मौजूदा आस्ट्रेलियाई दौरे पर यह धोनी का दूसरा निलंबन है। उन्हें टेस्ट श्रृंखला के दौरान एक मैच के लिये प्रतिबंधित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 18:52