Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 12:55

रांची: मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन से रोमांचित एक प्रशंसक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए गाना लिखा है।
यूट्यूब पर डाले गए इस तीन मिनट 41 सेकेंड के गाने में धोनी के भारत को दो विश्व कप दिलाने के दौरान टीम की अगुआई करने, उनके हेलीकाप्टर शाट, खेल के प्रति उनका जुनून और उनकी कई अन्य उपलब्धियों को शामिल किया गया है।
उभरते हुए गायक रोहन देव पाठक ने कहा कि रांची में इंग्लैंड के खिलाफ 19 जनवरी को वनडे मैच देखते हुए यह विचार मेरे जहन में आया। इसके बाद मैंने गाना लिखना शुरू किया जो पिछले हफ्ते खत्म हुआ। मैंने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 09:18