धोनी बिन श्रीलंका पर फतह चाहेगा भारत - Zee News हिंदी

धोनी बिन श्रीलंका पर फतह चाहेगा भारत

ब्रिसबेन  : भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों की लंबे समय से खराब चल रही फार्म और चयन दुविधा से जूझ रही है और कल यहां त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृखला में श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उसे फार्म में चल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सेवाओं के बिना ही मैदान पर उतरना होगा।

 

धोनी पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पिछले मैच में धीमी ओवर गति के लिये एक मैच का प्रतिबंध लगा था जिसमें उसे कल गाबा में 110 रन की करारी शिकस्त मिली थी।चिन तेंदुलकर का भी खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि ब्रेट ली की बाउंसर उनके सिर में लगी थी । क्षेत्ररक्षण के दौरान भी स्लिप में खड़े तेंदुलकर के पैर में गेंद लग गयी थी जिससे वह आस्ट्रेलिया के 50 ओवर में से 25 ओवर मैदान से बाहर रहे थे।

 

भारतीय टीम श्रीलंका से दो अंक ही आगे है लेकिन एक अतिरिक्त मैच खेल चुकी है । भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपने बचे हुए दो मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने के मौके को बढ़ाना होगा । भारत के अभी तीन मैच बचे हैं, जिसमें एक 26 फरवरी को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा जबकि दो मैच श्रीलंका के खिलाफ हैं।

 

जहां तक टीम संयोजन की बात है, श्रृंखला में शुरू से बनी लय गड़बड़ा गयी है क्योंकि उसके फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी कल के मैच में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। इससे वीरेंद्र सहवाग टीम की अगुवाई करेंगे और पार्थिव पटेल बतौर विकेटकीपर टीम में श्रृंखला के दौरान अपना पहला मैच खेलेंगे लेकिन भारतीयों को फिर भी बल्लेबाजों के बारे में सोच विचार करना होगा।

 

टीम निश्चित रूप से आर अश्विन को टीम में शामिल करेगी जिसने श्रृंखला में अपने सभी पांच विकेट श्रीलंक के खिलाफ लिए हैं।

 

रोहित ने पांच मैचों में 79 रन बनाये हैं जबकि रैना ने इतनी ही पारियों में 102 रन जोड़े हैं। सबसे अहम बात है कि भारत को फार्म में चल रहे महत्वपूर्ण बल्लेबाज धोनी की कमी खलेगी।

 

भारत : वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, रविंदर जडेजा, इरफान पठान, आर अश्विन, जहीर खान, विनय कुमार और उमेश यादव ।

श्रीलंका : उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरामाने, महेला जयवर्धने, तिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, नुआन कुलाशेखरा, लसिथ मलिंगा, फरवेज महरूफ और रंगना हेराथ।
मैच सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 15:14

comments powered by Disqus