Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 09:37
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस दावे को खारिज कर दिया कि आस्ट्रेलिया में उनके खराब प्रदर्शन में टास हारने की भी अहम भूमिका रही। अकरम ने कहा, ‘धोनी बेकार का बहाना बना रहे हैं।’
वहीं इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को चयनकर्ताओं का काम आसान करने के लिए एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। अकरम का मानना है कि यह चैम्पियन बल्लेबाज कितना भी खराब प्रदर्शन क्यों नहीं करे, भारतीय चयनकर्ता उसे बाहर करने की ‘हिम्मत’ नहीं दिखा सकते।
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि तेंदुलकर को चयनकर्ताओं का काम आसान करने के लिए एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहिए। तेंदुलकर अगर खराब प्रदर्शन भी करता है तो भी भारतीय चयनकर्ता उन्हें बाहर करने की हिम्मत कभी नहीं दिखा सकते।’
अकरम ने कहा कि तेंदुलकर को 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में नहीं सोचना चाहिए और इसकी जगह खेल के लंबे प्रारूप पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके बल्ले से शतक अभी निकलते रहेंगे। अकरम ने कहा, ‘तेंदुलकर को खुद फैसला करना चाहिए। खेल के लंबे प्रारूप में अब भी तेंदुलकर शतक बना सकता है और उसे इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 15:07