Last Updated: Friday, April 13, 2012, 14:46
धर्मशाला : पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शुक्रवार को यहां तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान की वकालत करते हुए कहा कि वर्तमान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में टेस्ट मैचों के लिए समझबूझ की कमी है। अजहरूद्दीन ने धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए टेस्ट मैचों के लिये अलग कप्तान नियुक्त करने की सिफारिश की हालांकि उनका मानना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज छोटे प्रारूपों में टीम की अच्छी तरह से अगुवाई कर रहा है। अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आज यहां कहा कि धोनी ट्वेंटी-20 और वनडे का अच्छा कप्तान है लेकिन जहां तक टेस्ट मैचों सवाल है तो मुझे लगता है कि उनमें मैदान पर फैसले लेने में समझबूझ की कमी दिखती है।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि वह ट्वेंटी-20 और वनडे में बेहतर कप्तान दिखता है। इसे मेरा मानना है कि तीनों प्रारूप के लिये अलग-अलग कप्तान होने चाहिए। अजहरूद्दीन ने कहा कि धोनी यदि टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ देते हैं तो उनके खेल पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। हो सकता है कि जब उस पर कप्तानी का दबाव नहीं हो तब वह बेहतर खेल दिखाए। यह कहना मुश्किल है कि वह अपने पद से न्याय कर पा रहा है या नहीं लेकिन वह कप्तान है और आपको उसका सम्मान करना होगा।
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखलाओं में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के कारण धोनी की कप्तानी पर पिछले कुछ समय से सवाल उठाए जा रहे हैं और कुछ अन्य पूर्व खिलाड़ी भी तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान की वकालत कर चुके हैं। भारत और ब्रिटेन के सांसदों के बीच ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए यहां आए अजहरूद्दीन ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में हार के लिए तैयारियों का अभाव और आत्मविश्वास की कमी को जिम्मेदार ठहराया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 20:16