धोनी-सहवाग मामला सुलझा: गांगुली - Zee News हिंदी

धोनी-सहवाग मामला सुलझा: गांगुली

कोलकात : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने  कहा कि वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सहवाग से बात की जिन्होंने कहा कि धौनी और उनके बीच सब कुछ सुलझ गया है।

 

ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान तीन सलामी बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सहवाग और गौतम गंभीर के लिये रोटेशन नीति अपनाने के कारण धोनी और सहवाग के बीच मतभेद की रिपोर्ट आयी थी। गांगुली से जब पूछा गया कि ऐसा माना जा रहा है कि धोनी कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं और फिक्स टीम के साथ खेलना पसंद करते हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक कप्तान अलग तरह का होता है और कोई भी कप्तान परफेक्ट नहीं होता। हो सकता है कि धौनी को विश्वास हो कि यह टीम जीत सकती है क्योंकि कोई भी कप्तान हारना नहीं चाहता है।’ गांगुली से पूछा गया कि यदि वह कप्तान होते तो क्या मनोज तिवारी और अशोक डिंडा का मौका देते, उन्होंने कहा, ‘मैं शायद उन्हें मौका देता लेकिन उम्मीद है धोनी भी इन खिलाड़ियों को मौका देंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘बंगाल की टीम में तीन अच्छे खिलाड़ी हैं मनोज, डिंडा और रिद्धिमान साहा। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। यह बंगाल के लिये अच्छा संकेत है। इसके अलावा मोहम्मद समी भी अच्छा खिलाड़ी है।’ (एजेंसी)

 

 

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 23:43

comments powered by Disqus