धोनी से किसी तरह का विवाद नहीं: लक्ष्मण

धोनी से किसी तरह का विवाद नहीं: लक्ष्मण

धोनी से किसी तरह का विवाद नहीं: लक्ष्मणहैदराबाद : क्रिकेट को अलविदा कह चुके बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने संबंधों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उस तरह का कोई विवाद नहीं है, जैसा मीडिया ने बताया है।

लक्ष्मण ने कहा, कोई विवाद नहीं है। मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता।

इसकी शुरूआत तब हुई जब लक्ष्मण ने मीडिया से कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास के बारे में धोनी को बता नहीं सके क्योंकि उनसे संपर्क करना काफी मुश्किल होता है । इसके बाद धोनी ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए घर पर आयोजित डिनर में लक्ष्मण ने उन्हें नहीं बुलाया ।

लक्ष्मण अपने बच्चों के बीमार होने के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट देखने स्टेडियम नहीं जा सके।

लक्ष्मण ने कहा, मैं शनिवार को स्टेडियम जाना चाहता था लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे इरादा बदलना पड़ा। उन्होंने कहा, कल भी मैने जाने के बारे में सोचा था । मेरे दोनों बच्चे बेटा सर्वजीत और बेटी अचिंत्या बुखार की चपेट में थे।

लक्ष्मण ने टीवी पर मैच देखा। उन्होंने कहा, मैने पूरा मैच टीवी पर देखा । लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जीता। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 16:35

comments powered by Disqus