Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 15:06

ब्रिस्टल : नाटकीय घटनाक्रम के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नये कोच बने डेरेन लीमैन ने कहा है कि तमाम हालिया घटनाक्रम के बावजूद उनकी टीम एशेज जीत सकती है।
लीमैन ने कहा, निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया एशेज जीत सकता है। सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े सभी लोगों के लिये यह चुनौती है।
उन्होंने कहा, हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। मैं इस चुनौती से रोमांचित हूं। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ काम करने को बेताब हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 15:06