नए साल में सुपर सीरीज जीतना मेरा लक्ष्य: कश्यप

नए साल में सुपर सीरीज जीतना मेरा लक्ष्य: कश्यप

नए साल में सुपर सीरीज जीतना मेरा लक्ष्य: कश्यपनई दिल्ली : पिछले सप्ताह अपना पहला ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतकर राहत महसूस कर रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप की निगाह नये साल में सुपर सीरीज खिताब जीतने पर लगी है। कश्यप ने सैयद मोदी इंडिया ओपन के जरिये अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। इससे वह दुनिया में 14वें नंबर के खिलाड़ी बन गये और अगले साल वह शीर्ष दस में शामिल होना चाहते हैं।

कश्यप ने कहा, ‘मैं अगले साल आल इंग्लैंड और विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। यह मेरे मुख्य लक्ष्य हैं और मैं सुपर सीरीज भी जीतना चाहता हूं। मैंने अगले साल कुछ सुपर सीरीज जीतने का संकल्प किया है।’ कश्यप के लिये यह साल अच्छा रहा। वह ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने तथा विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर पहुंचने से साल उनके लिये अधिक यादगार बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2012 में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन निश्चित तौर पर यह इससे बेहतर हो सकता था। पिछले कुछ टूर्नामेंट में मुझे अच्छे ड्रा मिले थे और मैं अच्छी फार्म में भी था। यदि मैं हांगकांग और मकाउ में चोटिल हुए बिना खेलता तो फिर शीर्ष दस में पहुंच सकता था। लेकिन तब भी यह बड़ी छलांग है और मैं खुश हूं।’ कश्यप हांगकांग ओपन के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 22:45

comments powered by Disqus