नडाल ने 7वीं जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

नडाल ने 7वीं बार जमाया फ्रेंच ओपन पर कब्‍जा

नडाल ने 7वीं बार जमाया फ्रेंच ओपन पर कब्‍जापेरिस: वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 'लाल बजरी के बादशाह' स्पेन के राफेल नडाल के हाथों सोमवार को शिकस्त झेलनी पड़ी। रिकार्ड सातवीं बार चैम्पियन बनने वाले नडाल ने जोकोविक को 6-4, 6-3, 2-6, 6-5 से हराया।

राफेल नडाल का यह सातवां फ्रेंच ओपन खिताब है। अब तक कुल मिलाकर उन्हों ने 11 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। नडाल ने ब्योहन बॉर्ग का रिकार्ड तोड़ दिया है।

ब्योन बोर्ग ने इससे पहले छह बार यह खिताब अपने नाम किया था। इस तरह नडाल यह क्ले कोर्ट खिताब सबसे अधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस जीत ने जोकोविक के 1938 में डॉन बज और 1962 तथा 1969 में रॉड लेवर के एक ही समय में चार ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने के सपने को धराशायी कर दिया। यह खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह अधूरा रह गया था। बारिश आने तक नडाल 6-4, 6-3, 2-6, 1-2 से आगे थे। यह दूसरा मौका है, जब फ्रेंच ओपन फाइनल रविवार को पूरा नहीं हो सका।

रविवार को खेले रोके जाने तक नडाल ने दो सेट जीत लिए थे जबकि तीसरा सेट जोकोविक ने जीता। नडाल ने पहले दोनों सेट 6-4, 6-3 से जीता जबकि तीसरे सेट में जोकोविक ने उन्हें 6-2 से पराजित कर मुकाबले को जिंदा रखा। चौथे सेट में जोकोविक 2-1 से आगे थे कि बारिश ने मैच में व्यवधान डाला और खेल रुक गया। इससे पहले भी एक बार मैच बारिश के कारण रुका था लेकिन बारिश थमने के बाद मैच हो गया था।

नडाल और जोकोविक के बीच खेले गए इस मुकाबले में इतिहास बनना तय था, क्योंकि एक ओर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोकोविक थे जो यदि इस टूर्नामेंट पर कब्जा करते तो वह 43 वर्ष में ओपन एरा में लगातार चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। दूसरी ओर, सातवीं बार चैम्पियन बनने के इरादे से उतरे बजरी के बादशाह नडाल थे।

जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराया था जबकि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने हमवतन डेविड फेरर को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।

जोकोविक का नडाल के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अब 14-19 हो गया है। क्ले कोर्ट पर जोकोविक ने 13 मैचों में से 11 गंवाए हैं जिनमें फ्रेंच ओपन के पिछले (2006, 2007, 2008) तीन मुकाबले शामिल हैं।

First Published: Monday, June 11, 2012, 18:25

comments powered by Disqus