नडाल ने जीता 7वीं बार बार्सिलोना खिताब - Zee News हिंदी

नडाल ने जीता 7वीं बार बार्सिलोना खिताब



बार्सिलोना : क्लेकोर्ट के बादशाह राफेल नडाल ने रविवार को डेविड फेरर को कड़े मुकाबले में 7-6, 7-5 से हराकर सातवीं बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

 

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल की यह दो सप्ताह के अंदर दूसरी जीत है। उन्होंने एक सप्ताह पहले मोंटेकालरे में शीर्ष रैंकिंग के नोवाक ड्यूकोविच को हराकर लगातार आठवां खिताब जीता था। इसके सात दिन बाद उन्होंने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी फेरर को हराने के लिये लगभग तीन घंटे का समय लिया और बार्सिलोना में नया रिकार्ड बनाया।

 

नडाल और उनके मित्र फेरर के बीच रीयाल क्लब डि टेनिस में यह 2008 के बाद चौथा फाइनल था। इन सभी में नडाल ने बाजी मारी। नडाल ने कहा, क्ले सत्र शुरू होने के बाद यह मेरा सबसे कड़ा मैच था। तब मैं भाग्यशाली था जब मैंने ब्रेक प्वाइंट बचाये। भाग्य मेरे पक्ष में था। दूसरे सेट में डेविड ने बहुत कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भाग्य ने मेरा साथ दिया। मैं बहुत खुश हूं और उसके लिये मुझे खेद है। मुझे अब लगने लगा है कि क्ले पर मैं अच्छा खेल रहा हूं  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 14:40

comments powered by Disqus