Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 14:26

सिनसिनाटी : दुनिया के शीर्ष दो टेनिस खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच और एंडी र्मे को सिनसिनाटी मास्टर्स में अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा जबकि रफेल नडाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को मात दी। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने फेडरर को 5-7, 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच यह 31वां मुकाबला था जिसमें से 21 बार जीत नडाल की झोली में गई है।
शीर्ष रैंकिंग वाले जोकोविच को गैर वरीय जान इसनेर ने 7-6, 3-6, 7-5 से हराया। वहीं र्मे को थामस बर्डीच ने 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इसनेर का सामना 2009 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन जुआन मार्तिन देल पोत्रो से होगा जिसने क्वालीफायर दमित्री तुसरुनोव को 6-4, 3-6, 6-1 से हराया।
महिला क्वार्टर फाइनल मैचों में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-0, 6-4 से हराया। अब उसका सामना चीन की लि ना से होगा। चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त लि ना सेमीफाइनल में पहुंच गई क्योंकि एग्निएज्का रेडवांस्का पोलैंड में अपने दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये मुकाबले से पीछे हट गई। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी येलेना यांकोविच का सामना विक्टोरिया अजारेंका से होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 14:26