Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 08:41

पेरिस: गत चैम्पियन रफेल नडाल ने हमवतन निकोलस अल्माग्रो पर आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने अल्माग्रो को सीधे सेटों में दो घंटे और 42 मिनट में 7-6, 6-2, 6-3 से हराते हुए फ्रेंच ओपन में 50वीं जीत दर्ज की। वर्ष 2005 में 18 बरस की उम्र में रोलां गैरो पर पहली बार उतरे नडाल ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच गंवाया है।
स्पेन के इस खिलाड़ी ने इस साल अब तक सेमीफाइनल के सफर के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्हें सेमीफाइनल में स्पेन के ही अपने हमवतन डेविड फेरर और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता का सामन करना होगा।
नडाल इसके अलावा इस साल सात फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने की चुनौती भी पेश कर रहे हैं। उन्होंने फिलहाल स्वीडन के महान ब्योन बर्ग के बराबर छह फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं।
स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अंतिम सेट में थोड़ा भाग्यशाली रहा। उसे मेरी सर्विस पर ब्रेक के कुछ मौके मिले, इसके बाद मैंने अपने दूसरे और तीसरे मौके पर मैच को समाप्त करने में सफलता हासिल कर ली।’ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरूआत काफी कड़ी रही। अल्माग्रो ने पहले सेट में नडाल को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंचा।
नडाल हालांकि पहला सेट जीतने के बाद मैच में पूरी तरह हावी रहे और उन्हें बाकी दो सेट अपने नाम करने में कोई परेशानी नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 08:41