Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 04:12
शंघाई : शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गए। वहीं पिछले चैंपियन एंडी मर्रे कड़े मुकाबले के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
दुनिया में नंबर दो खिलाड़ी नडाल जर्मनी के फ्लोरियन मेयर से 6-7, 3-6 से हार गए। वह पहले टाईब्रेकर में 5-7 से हारे और फिर उन्होंने दूसरे सेट में दो बार अपनी सर्विस गंवाई। मेयर ने दूसरे सेट के सातवें गेम में ब्रेकप्वाइंट लेकर 4-3 से महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। उन्होंने आखिरी गेम में फिर से अपनी सर्विस गंवाई। पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त मेयर ने अपने पहले मैच प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की।
इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त मर्रे को 13वीं वरीय स्विस खिलाड़ी स्टेनिसलास वावरिंका पर 6-4, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। दूसरी तरफ तीसरे वरीय डेविड फेरर ने दो घंटे तक चले मुकाबले में हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी जुआन कार्लोस फरेरो को 1-6, 7-5, 6-2 से परास्त किया।
इस जीत के साथ ही फेरर सत्र के अंतिम एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। दसवीं वरीय रोडिक स्पेन के सातवें वरीयता प्राप्त निकोलस एलमाग्रो पर 6-3, 6-4 से शानदार जीत दर्ज कर अंतिम आठ में प्रवेश करने वाले पहले खिलाड़ी बने। यूक्रेन के 12वें वरीय एलेक्जांद्र डोलगोपोलोव ने आस्ट्रेलिया के युवा बर्नाड टोमिच को 5-7, 6-1, 6-0 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 09:42