नहीं देखी ऐसी शानदार पारी: मिस्बाह - Zee News हिंदी

नहीं देखी ऐसी शानदार पारी: मिस्बाह

मीरपुर : पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली की 183 रन की शानदार पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैंने अब तक जो पारियां देखी हैं, यह उनमें सर्वश्रेष्ठ है’।

 

कोहली की इस शानदार पारी की वजह से भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 330 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की । कोहली ने केवल 148 गेंद में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में दौड़ में बरकरार रखा ।

 

मिस्बाह ने मैच के बाद कहा, ‘उन्होंने शानदार खेल दिखाया । यह कोहली की लाजवाब पारी थी । मैंने अभी तक जो पारियां देखती हैं उनमें कोहली की पारी सर्वश्रेष्ठ थी । इस जीत का पूरा श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाना चाहिए । 329 रन का स्कोर काफी अच्छा था । ’
पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी और खिताबी भिड़ंत में अच्छा खेल दिखायेगी ।

 

कोहली भी अपनी पारी से काफी हैरत में थे । उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी विश्वास नहीं कर सकता कि मैदान में क्या हुआ। ’  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 08:38

comments powered by Disqus