Last Updated: Monday, February 6, 2012, 05:36
मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें युवराज सिंह की बीमारी की गंभीरता की जानकारी नहीं थी।
धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। अभी युवराज को कैंसर है और वह अमेरिका में कीमोथेरेपी करा रहे हैं।
धोनी ने कहा, ‘मुझे उसकी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि मैं उसके संपर्क में नहीं हूं। टीम में उसका होना अहम है। वह उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो छठे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करता है और जरूरत पड़ने पर चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’
भारतीय कप्तान ने एमसीजी पर कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैच की लय पलट सकता है। वह गेंदों को ब्लाक भी कर सकता है और आक्रामक विकल्प भी अपना सकता है। उसकी गेंदबाजी भी मत भूलिए। वह काफी प्रभावी है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 11:07