Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 11:14
न्यू लैंड्स: ऑस्ट्रेलिया के जाने माने क्रिकेट लेखक पीटर रीबॉक का निधन हो गया है, पीटर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही क्रिकेट सीरिज को कवर करने के लिए साउथ अफ्रीका के न्यू लैंड्स में थे।
उनका शव न्यू लैंड्स के एक होटल में पाया गया। इनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि पीटर ने खुदकुशी ही है। पीटर रीबॉक के कॉलम्स 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' और 'द एज' में नियमित रूप से छपते थे।
पीटर रीबॉक ने समरसेट की तरफ से काउंटी क्रिकेट भी खेला और टीम के कप्तान भी रहे मगर उन्हें असल प्रसिद्धि उनके कॉलम्स से मिली। पीटर रीबॉक अपने तीखे कॉल्म्स की वजह से पूरी दुनिया में पढ़े जाते थे।
जब अनिल कुंबले के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब उठे विवादों पर पीटर ने अपने कॉलम्स में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के व्यवहार की काफी आलोचना की थी और उनके बर्ताव को जंगली तक कहा था।
पीटर के लेख काफी असर रखते थे, कहा जाता है की रिकी पोंटिंग की जाने के पीछे पीटर्स के कॉलम्स भी एक बड़ी वजह थे जो उन्होंने पोंटिंग के नेतृत्व के खिलाफ लिखे। इसके अलावा पीटर एबीसी के साथ रेडियो कमेंट्री में भी जुड़े रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 17:57