Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 18:15
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री और मिडफील्डर लेनी रोड्रिगेज ने आज भारतीय फुटबाल टीम की अगले सत्र के लिए नाइके की नई ‘होम एंड अवे टीम किट’ लांच की। भारतीय टीम 14 अगस्त को ताजिकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच के दौरान इस नयी नाइके किट को पहनेगी, जिसमें ‘ड्राई फिट तकनीक’ का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी के अनुसार यह नयी किट 23 प्रतिशत हल्की होगी, इसे 210 प्रतिशत अधिक खींचा जा सकता है, 28 प्रतिशत मजबूत और इसे शत प्रतिशत ‘रिसाइकल’ किया जा सकेगा। छेत्री ने कहा, ‘काठमांडो सितंबर के दौरान काफी उमस भरा होगा, जहां हम सैफ कप खेलेंगे और मुझे लगता है कि नयी नाइके किट ऐसे मौसम में फायदेमंद होगी।’ नाइके 2017 तक भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का अधिकारिक पोशाक साझीदार होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 18:15