Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 20:26
नागपुर : इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि जहां तक रन बनाने की बात है कि तो वह अभी तक जितने भी विकेटों पर खेले हैं, उनमें चौथे और अंतिम टेस्ट के लिये यहां बनायी गयी धीमी पिच पर खेलना सबसे कठिन था।
पीटरसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि जहां तक रन बनाने की बात है तो मैंने जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं , उसमें यह सबसे कठिन विकेट था। मुझे कोई अंदेशा ही नहीं था कि पिच बाद में कैसा बर्ताव करेगी। यह वैसा ही व्यवहार कर रही थी जैसा यह दिन के शुरूआत में कर रही थी। पीटरसन 198 मिनट क्रीज पर बिताकर 188 गेंद में 73 रन बनकार शीर्ष स्कोरर रहे, जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 199 रन बना लिये।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम ठीक स्थिति में हैं। मैं नहीं जानता कि बाद में पिच कैसी होगी लेकिन यह धीमी है। मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण बात यही थी कि जितना संभव हो उतनी देर तक बल्लेबाजी करो क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह विकेट बेहतर होगा।
पीटरसन इस बात से खुश थे कि उनकी टीम में इस पिच पर गेंदबाजी करने के लिये दो तेज गेंदबाज हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इशांत शर्मा की गेंद पर रन बनाना मुश्किल था जो मैच के लिये भारतीय अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि हमारे पास दो तेज गेंदबाज हैं। मुझे आज इशांत शर्मा को खेलने में काफी परेशानी हो रही थी। वहीं दूसरी ओर जडेजा का कहना था कि भारतीय टीम की चार स्पिनरों को खिलाने की रणनीति अच्छी है जिससे उन्हें इंग्लैंड की दूसरी पारी में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 20:26