Last Updated: Friday, September 14, 2012, 14:48

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ ने आलराउंडर अभिषेक नायर और मध्यम गति के गेंदबाज धवल कुलकर्णी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें फटकार लगाई तथा इस महीने के आखिर में नागपुर में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
एमसीए सूत्रों के अनुसार भारत की तरफ से तीन वनडे मैच खेलने वाले 28 वर्षीय नायर तथा 23 वर्षीय कुलकर्णी को पिछले महीने बेंगलूर में खेले गए शफी दाराशाह टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान अंपायरों के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के लिये सजा दी गई है।
सूत्रों ने बताया, (अनिल कुंबले की अगुवाई वाले) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने इस घटना के संबंध में पत्र भेजा है। एमसीए के संयुक्त सचिव डा. पी वी शेट्टी ने जांच बिठाई और दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
उन्हें नागपुर में होने वाले बापुना क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
नायर ने दाराशाह टूर्नामेंट में एमसीए की टीम की अगुवाई की थी। फाइनल में उनका मुकाबला केएससीए एकादश से था जिसने पहली पारी की बढ़त के आधार पर टूर्नामेंट जीता था।
अजित अगरकर और वसीम जाफर के अलावा बलविंदर सिंह संधू जूनियर भी विभिन्न कारणों से बापुना टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। इस टूर्नामेंट में मुंबई की अगुवाई हिकेन शाह करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 14:42