Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 14:38
डरबन : कोलकाता नाइटराइडर्स के आफ स्पिनर सुनील नारायण ने स्वीकार किया आईपीएल चैंपियन टीम काफी दबाव में थी और इस वजह से उसे चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 के ग्रुप चरण से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
केकेआर का कल पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा जिससे गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम को पहले दो मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। नारायण ने कहा कि जब आप कोई टूर्नामेंट जीतते हो तो अगले टूर्नामेंट में आप पर दबाव रहता है। हमें इस मैच में जीत और क्वालीफाई करने की उम्मीद थी। लेकिन खिलाड़ी अब भी आखिरी मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि हम उसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टीम की तरफ से तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने कहा कि यदि उनके औसत प्रदर्शन के बावजूद टीम जीत जाती तो उन्हें ज्यादा खुशी होती। उन्होंने कहा कि मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन टीम का नहीं। इसलिए भले ही मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए बेहतर होता कि टीम अच्छा प्रदर्शन करती और मेरा प्रदर्शन औसत रहता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 14:38