'नासिर की "गधा" वाली टिप्पणी अपशब्द नहीं' - Zee News हिंदी

'नासिर की "गधा" वाली टिप्पणी अपशब्द नहीं'



नई दिल्ली : भारतीय फील्डरों को गधा करार देने वाली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन की टिप्पणी को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड अपशब्द नहीं मानता है।

 

खेल मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा, बीसीसीआई ने सूचित किया है कि नासिर हुसैन ने अपनी कमेंट्री में किसी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया था बल्कि केवल भारतीय टीम की खराब फील्डिंग से संबंधित टिप्पणी की थी।

 

बीसीसीआई के अनुसार नासिर ने बाद में अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण भी दिया था। माकन ने यह बात नाजनीन फारूख के सवाल के लिखित जवाब में बताई। उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार नासिर की टिप्पणी से अवगत है और यदि उसे जानकारी है तो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ क्या कारवाई की गई।

 

गौरतलब है कि भारत के इंग्लैंड दौरे के समय भ्रमणकारी टीम के लगातार मैच हारने के बीच उस समय कमेंट्री कर रहे नासिर ने कुछ भारतीय फील्डरों को गधा करार दिया था। नासिर की इस टिप्पणी पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की त्यौरियां चढ़ गई थी।

 

बाद में नासिर ने सफाई देते हुए कहा था कि क्रिकेट की दुनिया में खराब फील्डरों को गधा कहना बेहद आम बाद है और ऐसा किसी व्यक्ति विशेष या टीम विशेष को ध्यान में रखकर नहीं कहा जाता।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 8, 2011, 15:49

comments powered by Disqus