निजी क्षेत्र और सक्रिय भूमिका निभाए : माकन

निजी क्षेत्र और सक्रिय भूमिका निभाए : माकन

नई दिल्ली : खेल मंत्री अजय माकन ने भारत के निजी क्षेत्र से अपील की कि वे प्रतिभावान खिलाड़ियों के ओलंपिक सपने को पूरा करने के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभाए।

माकन ने साथ ही कहा कि उन्होंने एनआरएआई को कारतूस आयात करने के लिए कहा है जिससे कि निशानेबाजों की राह आसान हो जाए।

लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार और कांस्य पदक विजेता गगन नारंग के सम्मान में एनआरएआई और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मान समारोह के इतर माकन ने कहा, अब तक साइ कारतूस का आयात करता रहा है लेकिन अधिकतर यह मामला अड़चनों में फंस जाता है इसलिए मैंने एनआरएआई से कहा है कि वे कारतूस का आयात करें जिससे कि खेल का दायरा बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लंदन खेलों में हिस्सा लेने वाले 81 खिलाड़ियों में से 65 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से जुड़े हैं। यह दर्शाता है कि निजी क्षेत्र से अधिक सहयोग की जरूरत है।

सेना के निशानेबाज विजय की पदोन्नति को लेकर आई शिकायत पर माकन ने कहा, यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को पदोन्नति के लिए बोलना पड़ रहा है। वह हमारे देश के गौरव हैं और हमें उनके पदोन्नति मांगने का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्हें सभी सम्मान दिया जाना चाहिए।

माकन ने साथ ही कहा, साइ में कोचों के 200 पद खाली हैं। सभी ओलंपियन को ग्रुप बी स्तर के अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा जैसे कि दिल्ली में पुलिस उपायुक्त जबकि पदक विजेता को ग्रुप ए स्तर के अधिकारियों के रूप में नियुक्ति मिलेगी जैसे कि आईएएस स्तर का पद। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 13:46

comments powered by Disqus