Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 19:07

नई दिल्ली : नियो स्पोर्ट्स ब्राडकास्ट लिमिटेड ने 2020 तक न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल किये। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
कवरेज की शुरूआत न्यूजीलैंड के इंग्लैंड के खिलाफ डुनेडिन में छह मार्च को खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी। भारत को 2014 फरवरी में भी न्यूजीलैंड का दौरा करना है।
इस सात साल के करार में 261 दिन का लाइव प्रसारण शामिल हैं जिसमें 18 टी20, 63 वनडे और 36 टेस्ट होंगे। इसके अलावा मध्य एशिया को छोड़कर एशिया के प्रसारण के अधिकार भी उसके पास हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 19:07