निरंतर खराब प्रदर्शन के कारण हारे : जयवर्धने

निरंतर खराब प्रदर्शन के कारण हारे : जयवर्धने

निरंतर खराब प्रदर्शन के कारण हारे : जयवर्धने कोलंबो : श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने ने कहा कि लगातार एक जैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के कारण उनकी टीम को भारत के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र ट्वेंटी- 20 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद कल रात एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में 39 रन से जीत दर्ज की।

जयवर्धने ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब लग रहा था कि मैच पर हमारा नियंत्रण है तब हमने उस पर पकड़ ढीली की।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सफलता के बाद विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये श्रीलंकाई टीम से काफी अपेक्षाएं की जा रही थी।

जयवर्धने ने कल के मैच के बारे में कहा, ‘हमारे लिए विकेट बचाए रखना महत्वपूर्ण था। हम इसमें नाकाम रहे और दबाव बढ़ता गया। यहां तक कि अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने के बावजूद हम विकेट बचाए रखने में नाकाम रहे। हमारे पास ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो हमें लक्ष्य तक पहुंचा पाता क्योंकि हमने बहुत अधिक विकेट गंवा दिए थे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 15:32

comments powered by Disqus