निलंबन पर नहीं पड़ेगा प्रभाव : आईसीसी - Zee News हिंदी

निलंबन पर नहीं पड़ेगा प्रभाव : आईसीसी

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि इंग्लैंड की एक अदालत द्वारा स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों को दोषी ठहराए जाने से इन दोनों खिलाड़ियों के निलंबन की अवधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

आईसीसी ने इसी वर्ष की शुरुआत में दोहा में इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित किया था। आईसीसी प्रमुख हारुन लोर्गाट ने एक संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘आईसीसी पिछले कुछ हफ्तों से इंग्लैंड की साउथ वार्क क्राउन अदालत में चल रहे आपराधिक मुकदमें पर निगाह रखे हुए है। यह फैसला उन खिलाड़ियों के लिए भी एक चेतावनी है जो भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के लिए प्रभावित हो सकते हैं।

 

इंग्लैंड की एक अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को धोखाधड़ी एवं भ्रष्ट भुगतान हासिल और स्वीकार करने की साजिश का दोषी पाया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 09:38

comments powered by Disqus