Last Updated: Monday, October 22, 2012, 13:17
कराची : पाकिस्तान स्टार्स एकादश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विश्व एकादश को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान में करीब साढे तीन साल बाद हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जश्नव जबर्दस्त आतिशबाजी और जलसे के साथ मनाया गया।
करीब 25000 दर्शक यह मैच देखने के लिए मौजूद थे। स्थानीय टीम में विवादास्पद विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर का होना हैरानी का सबब रहा। सूत्रों ने बताया कि उसे पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी इंतिखाब आलम के कहने पर टीम में शामिल किया गया था। विश्व एकादश ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नैंटी हैवर्ड के 16 गेंद में 42 रन की मदद से 20 ओवर में 142 रन बनाए।
इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने टास जीतकर उन्हें बल्लेबाजी के लिये भेजा। शाहिद अफरीदी के हज पर रवाना होने के कारण मलिक कप्तानी कर रहे थे। हैवर्ड ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए। हैवर्ड के अलावा दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज आंद्रे सेमोर (25) और एडम सानफोर्ड (14) रहे। मेजबान टीम के लिये बायें हाथ के स्पिनर फराज अहमद ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज ताबिश खान ने दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए इमरान नजीर और शाहजैब हसन ने आठ ओवर में 87 रन की साझेदारी की जिसमें चौकों छक्कों की बौछार शामिल थी।
नजीर ने 33 गेंद में 53 रन बनाए। इसमें आंद्रे नेल को पहले ओवर में जड़े दो छक्के शामिल थे। हसन ने 39 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 13:17