नेत्रहीन ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप: पाक को हराकर चैम्पियन बना भारत-India beat Pakistan to win inaugural T20 World Cup for the Blind

नेत्रहीन ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप: पाक को हराकर चैम्पियन बना भारत

नेत्रहीन ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप: पाक को हराकर चैम्पियन बना भारतबैंगलुरु: बैंगलुरु के सेंट्रल कॉलेज ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए नेत्रहीन ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय किकेट्र टीम ने पाकिस्तान को 30 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 228 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने 30 रनों से जीत हासिल कर कप पर कब्जा कर लिया।

भारत की ओर से केतन भाई पटेल ने शानदार 98 रनों की पारी खेली, वहीं प्रकाश जयारमैय्या 42 और उप कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद जमील ने 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा अली मुर्तजा 38 और मोहम्मद अकरम ने 32 रनों का योगदान दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 17:30

comments powered by Disqus