नेपाल क्रिकेट संघ ने सहवाग की तस्वीर का किया इस्तेमाल

नेपाल क्रिकेट संघ ने सहवाग की तस्वीर का किया इस्तेमाल

नेपाल क्रिकेट संघ ने सहवाग की तस्वीर का किया इस्तेमालकाठमांडो : नेपाल क्रिकेट संघ (कैन) को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब उसने अपनी वार्षिक स्मृति पुस्तक में नेपाल की राष्ट्रीय टीम की जर्सी में भारत के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की तस्वीर छाप दी।

कैन द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मृति पुस्तक 2013 के कवर पेज पर सहवाग की तस्वीर है जिन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम की गहरी नीले रंग की जर्सी पहन रखी है। कैन ने भारतीय बल्लेबाज की तस्वीर को धुंधला करने का प्रयास किया है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया गया कि सहवाग की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

कैन की कार्यकारी समिति के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर किरण राणा ने स्वीकार किया कि यह सहवाग की तस्वीर है। राणा ने कहा, हां यह वीरेंद्र सहवाग की तस्वीर है जिसका इस्तेमाल हमने कैन की वाषिर्क स्मृति पुस्तक के कवर पर इस्तेमाल किया है लेकिन आप ध्यान से देखो तो हमने चेहरे को धुंधला किया है। मैं आपको कह सकता हूं कि हमने यह जानबूझकर नहीं किया।

उन्होंने कहा, हम स्मृति पुस्तक को बेचते भी नहीं हैं। यह सिर्फ हमारे सदस्यों को दी जाती है और उन सभी को पोखरा में हाल में वाषिर्क आम बैठक के दौरान इसकी प्रति दी गई। यह पूछने पर कि क्या कैन कवर फोटो को बदलकर दोबारा इसे छपवाएगा, राणा ने कहा, पहले ही मैग्जीन की 150 प्रतियां बांटी जा चुकी हैं इसलिए इसे दोबारा छपवाने का सवाल ही नहीं उठता। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 20:10

comments powered by Disqus