Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 09:10

नेपियर : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मैक्लीन पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 202 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इसके साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 90 रन से और दूसरा मैच 141 रनों के अंतर से जीता था।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ द मैच चुने गए ब्रेंडन मैक्लम (119) की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 373 रन बनाए। मैक्लम ने 88 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा रॉब निकोल ने 61, मार्टिन गुपटिल ने 85 और केन विलियमसन ने 38 रनों का योगदान दिया। गुपटिल ने 69 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के लगाए।
निकोल ने भी अपनी पारी से प्रभावित किया। उनकी 63 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। विलियमसन ने 40 गेंदों पर तीन चौके जड़े। जिम्बाब्वे की ओर से केल जार्विस और रे प्राइस ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 44 ओवरों में 171 रनों पर पवेलियन लौट गई। कप्तान ब्रेंडन टेलर ने अकेले दम पर कीवी गेंदबाजों का सामना किया और 62 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए।
मेहमान टीम का कोई और बल्लेबाज विशाल लक्ष्य के आगे चुनौती नहीं खड़ा कर सका। तातेंदा ताएबू (26) दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। कीवी टीम की ओर से विलियमसन, तरूण नेथुला और नेथन मैक्लम ने दो-दो सफलता हासिल की।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 15:40