नेहरू कप: कैमरून से हार के बावजूद खुश हैं भारतीय कोच

नेहरू कप: कैमरून से हार के बावजूद खुश हैं भारतीय कोच

नई दिल्ली : भारतीय कोच किम कोवरमैन्स ने आज यहां नेहरू कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में कैमरून के हाथों मिली 0 -1 की शिकस्त के बाद कहा कि वे अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं जिन्होंने मुकाबले के दौरान कई मौके भी बनाये। हालांकि इस मैच के परिणाम कोई मायने नहीं रखता क्योंकि दोनों टीमें पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

कोवरमैन्स ने मैच के बाद कहा, हमारे खिलाड़ियों का डिफेंस काफी अच्छा था जिन्होंने कैमरून जैसी टीम को रोक कर रखा और कई मौके भी बनाये। कैमरून ने हालांकि आज अपने पिछले मैच के शुरूआती एकादश में शामिल लगभग आठ खिलाड़ियों को मैदान में नहीं उतारा था लेकिन फिर भी भारतीय कोच मानते हैं कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया क्योंकि उन्होंने भी शुरूआती एकादश में पांच बदलाव किये थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 09:15

comments powered by Disqus