नेहा संग स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी अंकित चव्हाण ने लिए सात फेरे

नेहा संग स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी अंकित चव्हाण ने लिए सात फेरे

नेहा संग स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी अंकित चव्हाण ने लिए सात फेरेज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की वजह से विवादों में घिरे राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण रविवार को अपनी प्रेमिका नेहा सांबरी के साथ एक सादे शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। अंकित चव्हाण ने आईटी कंसल्टेंट सांबरी से शादी रचाई जो पिछले आठ वर्ष से उनकी प्रेमिका हैं।

बीसीसीआई ने बाएं हाथ के स्पिनर चव्हाण पर अभी प्रतिबंध लगाया हुआ है और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद वह न्यायिक हिरासत में थे। उन्हें दिल्ली की अदालत ने 6 जून तक शादी के लिए सशर्त जमानत दी है। शादी में आने वाले मेहमानों पर पुलिस की पैनी नजर रही। दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा था, ‘हम देखना चाहते हैं कि अंकित चव्हाण की शादी में कौन-कौन मेहमान होंगे।’

First Published: Sunday, June 2, 2013, 11:36

comments powered by Disqus