नौकायन क्लब में महिलाओं को मिली हरी झंडी

नौकायन क्लब में महिलाओं को मिली हरी झंडी

लंदन : दुनिया के प्रतिष्ठित नौकायान क्लब ने 200 साल के प्रतिबंध को हटाते हुए इसके इतिहास में पहली बार महिलाओं को सदस्य बनने की अनुमति दे दी है। केवल पुरूषों के ‘रायल याक स्क्वैड्रन’ क्लब में इसकी संरक्षक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

क्लब ने सर्वसम्मति से इसके नियमों को बदलने के लिये मत दिया और महिला सदस्यों को इसका सदस्य बनने की अनुमति दी। इसमें नये नियम के लिये सर्वसम्मति से वोट दिये गये। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इसके 475 सदस्यों में से 150 ने बैठक में हिस्सा लिया और उन्होंने अगले साल से इस नियम को लागू करने पर सहमति जतायी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 13:54

comments powered by Disqus