Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 03:44
चेन्नई: धोनी की टीम चेन्नई टी-20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
मंगलवार को खेल गए एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग टी-20 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यू साउथ वेल्स की टीम लीग के सेमीफाइनल दौर में पहुंच गई और चेन्नई को बाहर होना पड़ा.
न्यू साउथ वेल्स की तरफ से ओ कीफे ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट क्लार्क और स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हेनरिक्स और स्मिथ को एक-एक विकेट मिला.
कंगारू बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भी वार्नर का बखूबी साथ निभाया. दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 101 रन जोड़े। इसके बाद स्मिथ 31 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हेनरिक्स 9 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से कुलशेखरा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 09:14