Last Updated: Monday, August 20, 2012, 22:05

नई दिल्ली : पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ईशांत को उम्मीद है कि टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वह अपने लिए क्रिकेट के संक्षिप्त स्वरूपों के लिए टीम में जगह बना सकते हैं।
ईशांत ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें अपने टखने का ऑपरेशन कराना पड़ा था। इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी दूर रहे थे। महीनों के सुधार कार्यक्रम के बाद ईशांत एक बार फिर मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने को बेताब हैं।
ईशांत ने कहा, यह श्रृंखला मेरे लिए काफी अहम है। मैंने फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। यह ब्रेक मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। 23 साल के इस गेंदबाज के सामने जहीर खान के साथ टीम की आक्रमण पंक्ति की रणनीति को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी।
ईशांत जानते हैं कि भारत में तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं और इसीलिए उन्होंने खुद को इस श्रृंखला के लिहाज से हर चुनौती के लिए तैयार किया है। ईशांत ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर गेंदबाजी कर रहा हूं। मैंने यहां हर तरह से तैयारी की है। आशा करता हूं कि आने वाली श्रृंखला मेरे लिए अच्छी रहेगी और मैं टीम के लिए कुछ खास कर सकूंगा।
ईशांत को ट्वेंटी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन वह श्रीलंका में अगले महीने खेली जाने वाली ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप में खेलने की इच्छा रखते हैं। न्यूजीलैंड टीम की शक्ति के बारे में पूछे जाने पर ईशांत ने कहा कि किसी भी टीम को कमतर आंकना भूल हो सकती है। यह सच है कि कीवी टीम वेस्टइंडीज से हारकर यहां आई है लेकिन इससे भारतीय टीम का काम आसान नहीं होता। ईशांत ने कहा, न्यूजीलैंड टीम को कमतर आंकने की भूल नहीं की जा सकती। इस टीम में चौंकाने की क्षमता रही है और हम इस श्रृंखला में जोरदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 22:05