न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआतनॉर्थ साउंड (एंटीगा) : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (नाबाद 85) और किरॉन पॉवेल (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में बिना कोई नुकसान के 145 रन बना लिए हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 351 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम कीवी टीम की पहली पारी से अब भी 206 रन पीछे है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक गेल अपनी पारी के दौरान 124 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगा चुके थे जबकि पॉवेल ने 164 गेंदों पर 10 चौके लगाए हैं।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 232 रन बनाए थे। बुधवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज नील वागनर (4) और केन विलियम्सन (2) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।

वागनर 4, विलियम्सन 19, डीन ब्राउनली 23, डेनियल विटोरी 17, क्रूगर वैन वेक 11 और डग ब्रासवेल 39 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस मार्टिन चार रन पर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर सुनील नरीन ने पांच जबकि रवि रामपॉल और केमर रोच ने दो-दो वहीं कप्तान डेरेन सैमी ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 14:02

comments powered by Disqus