Last Updated: Friday, August 24, 2012, 23:53

हैदराबाद : भारत ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मजबूत शिकंजा कस दिया लेकिन आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि शनिवार को विकेट लेना आसान नहीं होगा हालांकि उनकी निगाहें कीवी टीम को जल्द से जल्द समेटने पर लगी हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत के 438 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 106 रन बनाए हैं।
अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, नई गेंद थोड़ा कड़ी थी और उसकी सिलाई उभरी हुई थी जिससे हमें अतिरिक्त उछाल हासिल करने में मदद मिली और कुछ विकेट लेने में सफल रहे। गेंद पुरानी होने के साथ वह धीमी पड़ जाएगी और शनिवार को विकेट लेने के लिए हमें धर्य से काम लेना होगा। लेकिन हम अपनी रणनीति के अनुसार चलेंगे और जल्द से जल्द उनकी पारी समेटना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, जल्दी पारी समेटने का मतलब होगा कि हमारी निगाहें फालोआन पर होनी चाहिए। विकेट का मिजाज और मौसम कैसे रहता है इसका पूरा सम्मान करते हुए हमें उनकी टीम को दो बार आउट करने पर ध्यान देना चाहिए।
अश्विन ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई तथा ब्रैंडन मैकुलम को शुरू में आउट करने से उन्हें लय मिल गई। वह पहली गेंद पर विकेट हासिल करने से भी खुश हैं।
उन्होंने कहा, मैं सही स्थान पर गेंद को टप्पा कराना चाहता था। गेंद दूसरी तरफ मुड़ गई और बल्लेबाज उसे नहीं समझ पाया। मैं समझता हूं कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और अपनी रणनीति पर कायम रहे। निश्चित तौर पर शुरू में मैकुलम का विकेट मिलने से मदद मिली।
न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर का आउट होना विवादास्पद रहा। कोहली ने बैकवर्ड फाइन लेग पर उनका जमीन से चिपकता हुआ कैच लिया। हालांकि अश्विन ने कहा कि फैसला सही था।
उन्होंने कहा, मैंने विराट से पूछा था और उसने कहा कि उसकी उंगलियां गेंद के नीचे आ गयी थी। हमें पूरा विश्वास था कि वह आउट है।
अश्विन ने इस आलोचना को भी नकार दिया कि वह अपनी परंपरागत आफ स्पिन के बजाय कैरम बाल का काफी उपयोग करते हैं।
उन्होंने कहा, मैं पहले भी कहता रहा हूं कि मैं कैरम बाल की बजाय अपनी स्टाक बाल पर अधिक विश्वास करता हूं। हां एक दो बार यह चाल कामयाब रही और मुझे विकेट मिले लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं प्रत्येक ओवर में इसका उपयोग करता हूं।
अश्विन ने कहा, कैरम बाल आक्रामक गेंद नहीं है। मैंने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है और जानता हूं कि स्टाक बाल क्या होती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 23:53