न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा : सैमी

न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा : सैमी

न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा : सैमी पल्लेकल : वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी विश्व ट्वेंटी-20 के सुपर आठ चरण के मैच में श्रीलंका से मिली हार से काफी निराश हैं और उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर को अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा।

सैमी इसलिये निराश थे कि टीम मर्लन सैमुअल्स (50) और ड्वेन ब्रावो (40) की उम्दा पारियों के बावजूद श्रीलंका को 130 रन का लक्ष्य ही दे सकी।

सैमी ने कहा, उनके (श्रीलंका) गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमारी टीम हमेशा बाउंड्री से अधिक से अधिक रन जुटाने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने फुल लेंथ की गेंद फेंकी जिससे हम पार नहीं पा सके। दूसरी तरफ हमारे गेंदबाजों ने काफी शार्ट और बाहर की ओर गेंद फेंकी जिससे उनके बल्लेबाजों का काम आसान हो गया।

वेस्टइंडीज को अब सुपर आठ चरण के अपने अंतिम मैच में एक अक्तूबर को हार हाल में न्यूजीलैंड को हराना होगा। सैमी ने कहा, हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उम्मीद करता हूं कि हम अपने लक्ष्य में सफल रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 13:54

comments powered by Disqus