Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 07:42
ड्यूनेडिन: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यूनिवर्सिटि ओवल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट बारिश की वजह से रविवार को ड्रा हो गया। न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए आखिरी और मैच के पांचवें दिन 264 रनों की दरकार थी जबकि दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए लिए न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखानी थी लेकिन बारिश ने दोनों टीमों के अरमानों पर ऐसा पानी फेरा कि मैच का नतीजा ड्रा समाप्त हुआ।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में कप्तान ग्रीम स्मिथ के 53, हाशिम अमला के 62 और जैक्स रूडोल्फ के 52 रनों की बदौलत 238 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजा क्रिस मार्टिन ने चार विकेट हासिल किए जबकि डॉग ब्रेसवेल को दो और ट्रेट बॉल्ट व डेनियल विटोरी को एक-एक विकेट हासिल हुए।
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के 238 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए और 35 रनों की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेंडन मैक्लम ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि रॉस टेलर ने 44, विटोरी ने 46, क्रुगर वेन विक ने 36, बॉल्ट ने 33 और ब्रेसवेल ने 25 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में वेर्नन फिलेंडर ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। मोर्ने मोर्कल और डैल स्टेन को दो-दो विकेट जबकि इमरान तहिर और जैक्स कैलिस को एक-एक विकेट मिले।
पहली पारी में 35 रनों से पीछे होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उसकी ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके। कप्तान स्मिथ ने 115 रनों की पारी खेली तो जैक्स कैलिस ने 113 और जैक्स रूडोल्फ ने 105 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के समक्ष जीत के लिए 401 रनों का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे। मैक्लम 58 रनों पर नाबाद थे जबकि कप्तान टेलर 48 रन बनाकर दूसरी छोर पर उनका साथ दे रहे थे।
मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 264 रन बनाने थे जबकि दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखानी थी लेकिन अंतिम दिन दोनों टीमों के अरमान धरे के धरे रह गए क्योंकि बारिश ऐसी हुई कि एक भी गेंद फेंका नहीं जा सका। नतीजतन मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।
पहली पारी में 53 और दूसरी पारी में 115 रन बनाने के लिए कप्तान स्मिथ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। इस प्रकार तीन मैचों की इस श्रृंखला के इस पहले मैच के ड्रॉ होने पर दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 15 मार्च से हैमिल्टन में और तीसरा व आखिरी टेस्ट वेलिंग्टन में 23 मार्च से खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 13:16