Last Updated: Friday, February 3, 2012, 07:37
डुनेडिन (न्यूजीलैंड) : सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (70) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद रॉब निकोल (19/4) की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 90 रनों से हरा दिया।
इस प्रकार तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। न्यूजीलैंड द्वारा रखे गए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 41.1 ओवर में 158 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान ब्रेंडन टेलर ने सबसे अधिक 58 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज 15 रन के कुल योग पर आउट हो चुके थे, जिनमें स्टुअर्ट मैत्सीकेनरी (1), हैमिल्टन मासाकाद्जा (7) और रेगिस चाकाब्वा (दो) के विकेट शामिल थे। इसके बाद कप्तान टेलर ने पूर्व कप्तान तातेंदा ताएबू (20) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
एल्टन चिगुम्बुरा 15, मैलकम वालर 12, कीगन मेथ 10, शिंगी मासाकाद्जा और काएल जार्विस दो- दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। रे प्राइस 26 रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से काएल मिल्स ने तीन और डग ब्रासवेल तथा एंड्रयू एलिस ने एक-एक विकेट झटके। इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
न्यूजीलैंड ने 48.3 ओवरों में 248 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन 35, एलिस 33, नेथन मैक्लम 30, टॉम लाथन 24, डीन ब्राउनली 19, मिल्स सात और ब्रेंडन मैक्लम तथा टिम साउथी ने तीन-तीन रन का योगदान दिया। निकोल खाता खोले बगैर आउट हुए वहीं ब्रासवेल आठ रन पर नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से शिंगी ने चार जबकि चिगुम्बुरा और जार्विस ने दो-दो विकेट झटके वहीं मेथ के खाते में एक विकेट गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 13:08