न्यूजीलैंड ने फिक्सिंग को ‘आधारहीन’ बताया - Zee News हिंदी

न्यूजीलैंड ने फिक्सिंग को ‘आधारहीन’ बताया

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रिटेन के अखबार की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उसके कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में लिप्त थे । उसने इन आरोपों को ‘आधारहीन’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया है।

 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि ब्रिटेन के ‘संडे टाइम्स’ अखबार में किये गये दावे सचाई से परे हैं और यह भी कि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई इन आरोपों की जांच कर रही थी ।

 

वाइट ने बयान में कहा, हमें पूरा भरोसा है कि अखबार में किये गये दावे आधारहीन हैं और इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है । सूत्र भी विश्वसनीय नहीं हैं और आरोप निराधार हैं जो उन्हें गैर जिम्मेदाराना और झूठे साबित करते हैं। खेल की अखंडता और प्रतिष्ठा सर्वोपरि है और न्यूजीलैंड क्रिकेट को पूरा भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी भी इन्हीं आदशरें को मानते हैं।’

 

न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने भी इन दावों को खारिज किया । न्यूजीलैंड हेराल्ड से उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि जो उप महाद्वीप में खेलते हैं, वे अनजाने में इन गलत व्यक्तियों के संपर्क में आ जायेंगे।’

 

मिल्स ने कहा, ‘लेकिन मुझे भरोसा नहीं है कि मैंने जिसके साथ काम किया या जिसके साथ काम करा रहा हूं, वह कभी मैच फिक्सिंग में लिप्त होगा । अगर ऐसा होगा तो मुझे काफी हैरानी और काफी निराशा भी होगी।’ ब्रिटिश अखबार की हालिया रिपोर्ट के बाद ही क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के ताजा आरोप सामने आये हैं । अखबार ने दावा किया है कि भारतीय सट्टेबाज अंतरराष्ट्रीय मैचों और इंग्लिश काउंटी मैच के परिणामों को फिक्स कराने में शामिल थे।

 

इसने यह भी दावा किया कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी भी मैच फिक्सिंग में लिप्त थे जिनका नाम इस रिपोर्ट में नहीं दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 11:47

comments powered by Disqus