Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 14:04
बासेटेरे : नाथन मैकुलम के 50 रन और दो विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया । वेस्टइंडीज अभी भी पांच मैचों की श्रृंखला में 2- 1 से आगे है। मैकुलम ने अपनी 70 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए। बाद में मैकुलम ने छह ओवर में 40 रन देकर दो विकेट भी लिये जिनमें कीरोन पोलार्ड (16) और डेरेन सैमी (सात) के विकेट शामिल थे। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज राब निकोल ने सर्वाधिक 59 रन बनाये । बी जे वाटलिंग ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में कैरेबियाई टीम 34 . 3 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 14:04