न्यूजीलैंड श्रृंखला में लक्ष्मण की जगह खेलेंगे बद्रीनाथ

न्यूजीलैंड सीरीज में लक्ष्मण की जगह बद्रीनाथ

न्यूजीलैंड सीरीज में लक्ष्मण की जगह बद्रीनाथनई दिल्ली : तमिलनाडु के अनुभवी बल्लेबाज एस बद्रीनाथ को वीवीएस लक्ष्मण के विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। लक्ष्मण ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में इसके सचिव संजय जगदाले के हवाले से कहा गया, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 23 अगस्त 2012 से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए वीवीएस लक्ष्मण के विकल्प के तौर पर एस बद्रीनाथ को शामिल किया है।

दस दिन बाद 32 बरस के होने वाले बद्रीनाथ ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और उनका सर्वाधिक स्कोर पदार्पण टेस्ट में 56 रन रहा। वह आखिरी बार भारत की ओर से पिछले साल जून में एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले थे।

घरेलू क्रिकेट में बद्रीनाथ ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 60 . 74 की औसत से 7836 रन बटोरे हैं जिसमें 28 शतक भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 16:28

comments powered by Disqus