Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 22:51

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीनियर चयन समिति मुंबई में 10 अगस्त को बैठक करके 23 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।
बीसीसीआई ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति शुक्रवार 10 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुंबई के क्रिकेट सेंटर में बैठक करके अगस्त-सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 23 से 27 अगस्त तक हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगा।
ट्वेंटी20 श्रृंखला के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा। इसके अलावा भारत ए टीम सितंबर अक्तूबर में दो चार दिवसीय मैचों, तीन वनडे और एक टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 22:51