पंकज आडवाणी ने बिलियर्डस विश्व खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने बिलियर्डस विश्व खिताब जीता

लीड्स : शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए यहां इंग्लैंड के गत चैम्पियन और स्थानीय प्रबल दावेदार माइक रसेल को हराकर सातवां विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।

आडवाणी ने स्थानीय प्रबल दावेदार खिलाड़ी के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 1895-1216 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला पर 881-281 की शानदार जीत के बाद आडवाणी ने पांच घंटे तक चले फाइनल मुकाबले के पहले घंटे में ही 298 का स्कोर बना लिया था।

अनुभवी रसेल ने फिर 397 के ब्रेक से बराबरी हासिल की लेकिन आडवाणी ने वापसी करते हुए 131 और 92 के ब्रेक से मैच के पहले हाफ में बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में आडवाणी ने 128 के शतकीय ब्रेक से शुरूआत की। उन्होंने 94 और 108 के ब्रेक से रसेल पर बढ़त बना ली। इस भारतीय ने 119 के अंतिम ब्रेक से 11 बार के चैम्पियन को पराजित कर समय प्रारूप में अपना चौथा विश्व खिताब हासिल किया।

आडवाणी ने इसी स्थान पर 2009 में विश्व पेशेवर बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में रसेल को 2030-1253 से हराया था और अब फिर उन्हें हराकर इतिहास दोहराया।

आडवाणी ने अपनी मां को खिताब को समर्पित करते हुए कहा, ‘मैं अपना सातवां विश्व खिताब जीतने से काफी खुश हूं। मैंने पेशेवर स्नूकर टूर में अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेकर यहां लीड्स में विश्व चैमिपयनशिप खेलने का फैसला कर जुआ खेला था और मैं खुश हूं कि यह परिणाम मेरे पक्ष में रहा। ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 12:14

comments powered by Disqus