Last Updated: Friday, February 3, 2012, 04:26
पुणे: चार बार के चैम्पियन पंकज आडवाणी दिग्गज खिलाड़ी देवेंद्र जोशी को 4-0 से हराकर गुरुवार को राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। चौथे फ्रेम में मिले 75 के ब्रेक ने आडवाणी की जीत की राह पक्की की। नॉक आउट स्तर में आडवाणी ने मौजूदा चैम्पियन आदित्य मेहता, क्वालीफायर ब्रजेश धमानी और सिद्धार्थ पारिख के साथ जगह बनाई।
बीते वर्ष के उपविजेता आलोक कुमार देरी से ही सही लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आलोक ने अंतिम-32 मुकाबले में आंध्र प्रदेश के सुनील कुमार को 4-0 से हराया।
इसके अलावा मानन चंद्रा, सौरव कोठारी, आईवी राजीव, कमल चावला और सारंग श्राफ भी अंतिम-16 दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 09:56