Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 15:45
पणजी : छह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने फाइनल में थाईलैंड के थ्वाट सुजारीथुराकरन को हराकर 11वीं ओएनजीसी एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।
आडवाणी ने पहला गेम जीता लेकिन थाईलैंड के खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर 2- 1 की बढ़त बना ली। आडवाणी ने हालांकि चौथे गेम में शतकीय ब्रेक बनाते हुए मुकाबला 2 . 2 से बराकर कर दिया। पांचवां गेम भी आडवाणी ने 73-0 से जीता जबकि छठे गेम में एक और शतकीय ब्रेक बनाते हुए 4-2 की बढ़त बना ली।
भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद सातवां जबकि सुजारीथुराकरन ने आठवां गेम जीता लेकिन आडवाणी ने नौवें गेम में एक और शतकीय ब्रेक बनाते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 00:13