Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 10:27
मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान व कोच एडम गिलक्रिस्ट ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम में भले ही कुछ बड़े नाम न हों लेकिन वह पूरी तरह संतुलित है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण की शुरुआत बुधवार से हो रही है।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'अन्य टीमों के मुकाबले हमारे खिलाड़ियों की सूची में निश्चित तौर पर बहुत बड़े नाम नहीं हैं लेकिन हमारी टीम बहुत संतुलित है। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं नहीं समझता कि ऐसी कोई रहस्यमय चीज है जो जीत की गारंटी देगा।'
अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गिलक्रिस्ट ने कहा, 'निश्चित तौर पर कप्तान और कोच की दोहरी जिम्मेदारी है मेरे ऊपर। आप मुझे जिस नाम से पुकारना चाहें, पुकार सकते हैं। लेकिन मेरे लिए यह मिलाजुला प्रयास होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'हमारा प्रदर्शन अच्छा रहे या खराब, जिम्मेदारी मेरी होगी।' (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:57